Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आंगनबाड़ी केंद्र में बटा दूध व घी


हल्दी, बलिया । विकास खंड बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय पिन्डारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को सक्षम महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा किशोरी, धात्री,गर्भवती,कुपोषित व छह माह से छह साल तक के बच्चों के बीच घी व दूध का वितरण एडीओ आईएसबी धीरेश गुप्ता व बाल विकास पुष्टाहार के सुपरवाइजर इसरावती के देख-रेख में किया गया।

आंगनबाड़ी केंद्र पिन्डारी के प्रागंण में घी दूध वितरण के दौरान विद्यालय में न पढने वाली 11 से 14 वर्ष की किशोरी,धात्री व गर्भवती महिलाओं को 450 ग्राम घी और 750 ग्राम पाउडर दूध दिया गया, वहीं छह माह से तीन वर्ष के बच्चों को 450ग्राम घी व 400 ग्राम दूध, तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों को सिर्फ400 ग्राम दूध दिया गया।जबकि कुपोषित बच्चों को 900 ग्राम घी व 750 ग्राम दूध वितरित किया गया।इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती विनीता यादव, श्रीमती बुधिया देवी,सहायिका शोभा देवी, रंजू पटेल, सक्षम महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष व्यंजू दुबे,सचिव कविता द्विवेदी,कोषाध्यक्ष माला देवी,बीएमएम प्रदीप सिंह,विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप गुप्ता, पंकज ठाकुर, हरेन्द्र राम व अमित पान्डेय आदि रहे।


सुशील द्विवेदी

No comments