Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पं दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला में दी गई पशुपालन संबंधित योजनाओं की जानकारी


मनियर, बलिया । विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत बहदुरा मे  शुक्रवार को पं दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन डा० लालबहादुर द्वारा किया गया। उक्त मेला का उद्घाटन प्रधान नागेन्द्र यादव ने गौ पूजन व फीता काटकर किया। मेला में मिशन शान्ति के तहत महिलाओ एवं बालिकाओं को पशुपालन के विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण दिया गया। जिससे महिलाओं को स्वालम्बन बनाया जा सके। तथा सैकड़ों पशुओं का सामान्य उपचार के साथ ही पंजीकरण भी किया गया, लघु शल्य चिकित्सा, बांझपन चिकित्सा, सामूहिक दवाइयां, कृतिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण व बधियारण किया गया। तथा पशुपालन विभाग के विषेशज्ञ द्वारा पशुपालन संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। आरोग्य मेला का उद्देश्य है कि पशुपालकों की आय पशु उत्पादकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर डां केपी नारायण, डॉ मनोज राव, डॉ संजय कुमार, डॉ जीवन लाल ,डा० ओमप्रकाश प्रजापति  आदि रहे।



राममिलन तिवारी

No comments