Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में पंचायत का अनोखा फैसला युवक की जान की कीमत लगाई छः लाख रुपये



 बैरिया (बलिया) इलाज के 22 दिन आखिरकार विनोद ने शनिवार की शाम साईं अस्पताल वाराणसी में दम तोड़ ही दिया घटना के समय ग्रामीणों ने जो आशंका व्यक्त की थी आखिरकार वही हुआ यह बात दीगर है कि उस समय गांव की राजनीति के चलते समझौता इस बात पर करा दिया गया था की इलाज का पैसा दिया जाएगा और अगर मर जाएगा तो ₹600000 परिवार को दिया जाएगा मरने के बाद पुराने समझौते को दोकटी थाने पर जाकर अमल में लाया गया।

उल्लेखनीय है कि दोकटी थाना क्षेत्र के क्षेत्र के हृदयपुर गांव में 20 फरवरी शनिवार की देर शाम दुखित राम व मोतीलाल राम के घर के महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर  झगड़ा हो गया जो धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया  और देखते ही देखते हैं  लाठी डंडे धारदार हथियार चलने लगे जिसमें एक पक्ष के विनोद राम  (35) को गंभीर चोट आई थी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा जिला अस्पताल बलिया ट्रामा सेंटर वाराणसी के बाद साईं अस्पताल वाराणसी में मौत हो गई वाराणसी से विनोद का सब लेकर थाने पहुंच गए जहां पर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों द्वारा  घटना के दिन ही समझौते को अमल में लाकर मामले का पटाक्षेप किया।



वी चौबे

No comments