Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहा हुआ भोजपुरी फ़िल्म स्टूडियो का उद्घाटन


बलिया। एक भोजपुरी फिल्म संगीत स्टूडियो के उद्घाटन समारोह के अवसर पर क्षेत्र के नसीरपुर मठ गांव में गुरुवार की देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित बिहार के भोजपुरी गीत-संगीत के दिग्गजों के साथ ही संगीत प्रेमियों का भी जमावड़ा हुआ। दर्शकों एवं श्रोताओं ने सारी रात लोक कला का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गायक सम्राट भरत शर्मा ने एक भोजपुरी फिल्म संगीत स्टूडियो का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद कलाकारों का माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत कराई। 

वाराणसी के गायक दुर्जन यादव एवं गायिका नीतूराज, चंदौली के मंगल एवं रामदेव साहनी, प्रयागराज के पारसनाथ, जौनपुर के अशोक, आजमगढ़ के कमलेश, बस्ती की सीमा सरगम, देवरिया की सरोज, गाजीपुर के विदेशी लाल व बंटी वर्मा, बलिया के सुरेंद्र यादव, बिहार की गीता त्यागी, मीरा मूर्ति, पंकज पासवान व केके पांडेय सहित दर्जनों कलाकारों ने मर्मस्पर्शी गीत संगीतों की प्रस्तुति कर सारी रात लोगों को खूब झूमाया। इस दौरान मुख्य आयोजक बिरहा सम्राट पंडित परशुराम यादव ने समस्त गायक, गीतकारो एवं अतिथियों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। संचालन एडवोकेट कमलेश यादव एवं किशोर यादव ने की। आभार प्रकट डॉ शिवदयाल ने किया। 

इस मौके पर पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, सपा जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव, कवि प्यारेलाल, हरिद्वार विह्वल, बंशीधर यादव, राजन कनौजिया, कुबेर तिवारी, कवि गंगासागर, बब्बन विद्यार्थी, अखिलेश यादव, कृपाचार्य, आकाश सैनी, अशोक मिश्रा, प्रभुनाथ पहलवान आदि मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments