Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क दुर्घटना की जानकारी के लिए इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस(iRAD) ड्राई रन (Dry Run)का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न



रिपोर्ट : धीरज सिंह

बलिया : जनपद बलिया के थाना कोतवली एवं थाना बाँसडीह रोड में नोडल अधिकारी इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस (iRAD) अरूण कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में थानों के प्रभारी, उप निरीक्षक,तथा टाँनसपोर्ट के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पुलिस के अधिकारियों एवं उप निरीक्षकों को एनoआईoसीo के निजामुद्दीन अंसारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के निर्देशन में रोलआउट मैनेजर श्री गौतम कुमार वर्मा द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन से सड़क दुर्घटना संबंधित विवरण को यथाशीघ्र मौके पर ही फीड किया जाएगा एवं स्थानीय स्तर पर पुलिस एडमिन उस दुर्घटना के डाटा का अनुश्रवण करेंगे ताकि सड़क दुर्घटना की कमी लाने में एवं सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए रणनीति बनाई जा सके के इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें मोबाइल ऐप में  दुर्घटना प्रभावित का जरूरी विवरण अपलोड करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी निजामुद्दीन अंसारी एवं रोलआउट मैनेजर गौतम कुमार वर्मा ने बताया कि किस तरह से पुलिसकर्मियों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से दुर्घटना से संबंधित जानकारी दर्ज की जाएगी । इस व्यवस्था में घटना से प्रभावित व्यक्ति का नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, लाइसेंस नंबर तथा दुर्घटना का संभावित कारण के साथ फोटो व वीडियो भी अपलोड किया जा सकेगा। डाटा दर्ज होते ही हादसे से संबंधित सूचना, संबंधित विभाग एवं अस्पताल तक पहुंच जाएगी। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) की पहल पर विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया गया है एवं संबंधित मोबाइल ऐप एवं वेब एप्लीकेशन एनoआईoसी द्वारा विकसित किया गया है इस परियोजना में चार विभाग क्रमश: पुलिस,ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य और हाईवे सम्मिलित है।

No comments