Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खाते से धोखाधड़ी कर निकाले गये दो लाख 18 हजार रुपये साइबर ने पुनः खाते में वापस कराया

 


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया । साइबर सेल बलिया द्वारा संतोष कुमार सिंह के खाते से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गये 2,18,000/- रूपये को सोमवार को उनके खाते मे वापस कराया गया।

 पुलिस अधीक्षक महोदय व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन मे साइबर सेल द्वारा तत्काल शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित विधिक कार्यवाही की गयी।

                   01.04.2021 को शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह पुत्र राम दयाल सिंह निवासी ग्राम कसौँडर थाना भीमपुरा जनपद बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय मे एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शिकायतकर्ता के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 31.03.2021 को 2,18,000/- रूपये फर्जी तरीके से स्थानान्तरण किया गया है ।

            साइबर सेल की जाँच में पाया गया कि शिकायतकर्ता के खाते का योनो एसबीआई का आईडी पासवर्ड फ्राडस्टर/साइबर अपराधी द्वारा एक्सेस करके एफडी (2,18,000/- रूपया) का बना लिया गया था, और उसको फ्राडस्टर द्वारा अपने खाते मे स्थानान्तरण करने का प्रयास किया जा रहा था । उपरोक्त प्रकरण मे साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दिनाँक-05.04.2021 को शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह के खाते में 2,18,000/- रूपये पुनः वापस कराया गया । शिकायतकर्ता संतोष कुमार सिंह द्वारा बलिया पुलिस तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया ।

साइबर सेल पुलिस टीम बलियाः


1- आरक्षी अमरनाथ मिश्रा (साइबर सेल)
2- आरक्षी कृष्ण मोहन शुक्ला (साइबर सेल)
3- आरक्षी प्रशांत कुमार सिंह (साइबर सेल/अपराध शाखा)

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साइबर सेल टीम बलिया को 5000/- रू0 के पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।

No comments