Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न पं कार्यालय पर कोविड - 19 निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न



बेल्थरारोड, बलिया। नगर पंचायत नगरा के कार्यालय पर सोमवार को कोविड-19 निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। निगरानी समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय राव ने शासन की मंशा के अनुरूप सदस्यों की भूमिका के संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि आपकी भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण है। बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी आपके माध्यम से ही की जानी है। नगर पंचायत के समस्त वार्डों में निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें उस वार्ड के एक जागरूक व्यक्ति,सफाई नायक तथा सफाई कर्मी को रखा गया है। प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों का पूरा ब्यौरा निगरानी समिति के लोग रजिस्टर में दर्ज करेंगे,जिसकी सूचना प्रत्येक दिन नगर पंचायत कार्यालय को भी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में राजीव सिंह चंदेल, राजू सिंह, मोहन सिंह, उमाशंकर सैनी, राजेश यादव, प्रमोद पाठक, इंद्रजीत गोड़, चन्दन कुमार सहित सभी वार्डो के सम्मानित लोग तथा नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

                                 

संतोष द्विवेदी

No comments