Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एफ.डी. के नाम पर साइबर क्रिमीनल्स द्वारा ठगी का नया तरीका, ऐसे करे बचाव




रिपोर्ट : धीरज सिंह


साइबर क्रिमीनल्स ठगी के अब नया तरीका अपना रहे है । क्रिमीनल्स किसी तरह से यूजर का नेट बैंकिंग का लॉगीन और पासवर्ड प्राप्त कर लेते है, इसके बाद बैंक अकाउंट से एक एफ डी बनाते है । अकाउंट मे बैलेंस कम हो जाता है, उसके बाद साइबर क्रिमीनल ठगी के वारदात को अंजाम देते है ।

बचावः-

1-ऐसा अगर किसी के साथ होता है तो किसी भी दशा मे किसी को भी ओटीपी शेयर ना करे ।

2-समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहे ।

3-किसी भी आनलाइन ट्राजक्शन के बाद अकाउंट चेक करते रहे ।

4-हमेशा बैंक की बेवसाइट का यूआरएल टाइप कर आनलाइन बैंकिंग का प्रयोग करें ।

5-रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन (जैसे-एनीडेस्क, टीमव्वीवर इत्यादि) से बचे ।

6-किसी भी लिंक टच करने से पहले सोंचे ।

7-आनलाइन बैंकिंग मे पब्लिक कम्प्यूटर का प्रयोग ना करें ।



No comments