Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बूथ पर पथराव करने, बूथ लूटने का प्रयास करने के आरोप में 19 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 


मनियर, बलिया । 26 अप्रैल को हुए त्रिस्स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मनियर ब्लॉक के एलासगढ़ के बूथ संख्या 182 पर एक प्रत्याशी के समर्थको द्वारा बुथ पर पथराव करने बवाल करने व बुथ लुटने का प्रयास करने के आरोप में निवर्तमान प्रधान के परिवारिक सदस्यों, पूर्व प्रधान के परिवार के सदस्यों व एक जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी सहित 19 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध क्लस्टर मोबाइल पर ड्यूटी रत उपनिरीक्षक नान्हू यादव की तहरीर पर मनियर पुलिस ने धारा 171 एफ 188 269 271 336 353 427 महामारी अधिनियम 1897 धारा (3) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।मनियर थाने पर अपने दिये गये तहरीर में उपनिरीक्षक नान्हू यादव ने आरोप लगाया है कि जब मैं बूथ पर पहुंचा तो एजेंट एवं गांव के लोग  करीब 10:35 बजे लाठी ,डंडा,ईंट से प्रहार कर मतदान केंद्र का दरवाजा ,खिड़की तोड़ रहे थे।वे लोग बूथ पर ड्यूटी में लगे कर्मचारी गण  का०नंदकिशोर तथा जावेद अख्तर के ऊपर हमला किये ।उपरोक्त लोगों ने  सरकारी काम में बाधा पहुंचाई तथा उनके द्वारा उपद्रव किया गया। उप निरीक्षक नान्हू यादव की तहरीर पुलिस मनियर पुलिस ने सम्बन्धित धारा मे मुकदमा पंजीकृत किया ।गौर तलब हो कि उक्त ग्राम पंचायत के बुथ संख्या 182 पर दो पक्षो मे फर्जी वोटीगं व मतदान कर्मियो पर वोट डालने के लिए मदद करने का आरोप एक पक्ष द्वारा दुसरे पक्ष पर लगाया गया जिसको लेकर चले ईट पत्थर पर भगदड़ की मची व कुछ देर के लिए मतदान भी बाधित हुआ साथही बुथ लुटने के प्रयास मे असफलता के बाद मोहर को लेकर भागने का भी आरोप लगा ।दुसरी मोहर मंगाकर चुनाव चालुकराया गया व अधिकारिये के हस्तक्षेप पर चुनाव पुन: चालु हुआ ।



राममिलन तिवारी

No comments