Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बनाए गए 18 काउंटर

 


मनियर, बलिया। विकास खण्ड मनियर मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए 13 से 15 अप्रैल तक होने वाले नामाकन के लिए नव न्याय पंचायतो के लिए अठारह काउन्टर बनाये गये है एक न्याय पंचायत मे दो काउन्टर एक प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी ) के लिए वनाया गया है ।एक न्यायपंचायतो मे पाच ग्राम पंचायतो के प्रधान व सदस्य व बीडीसी के प्रत्याशी आरो के समक्ष पर्चा दाखिला कर सकता है । नामांकन की तैयारी शुरू हो गई है। नामांकन स्थल के आसपास बैरिकेडिंग की जा रही है।

विकासखंड मनियर के एडीओ पंचायत वकील यादव ने बताया की नामांकन की पूरी तैयारी चल रही है। चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है और कोविड-19 को लेकर प्रत्याशियों को निर्देशित किया गया है कि  नामांकन के दिन प्रत्याशी के साथ केवल प्रस्तावक ही नामांकन स्थल पर आएंगे तथा मास्क लगाकर अपने को सुरक्षित होकर नामांकन करेंगे।


राममिलन तिवारी

No comments