Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रथम दिन प्रधान के 388, बीडीसी के 219 तथा ग्राम पंचायत सदस्य हेतू 124 , कुल 731 रेवती ब्लाक मे हुए नामांकन

 


दो काउंटरों पर सायं 7.30 बजे तक नांमाकन की लाईन लगने से संख्या के लिए काफी समय करनी पड़ी मशक्कत - 


रेवती (बलिया ) नामांकन के प्रथम दिन रेवती ब्लाक पर काफी गहमा-गहमी  रही । सुबह से ही ब्लाक के आठ काउंटरो पर नांमाकन के लिए प्रत्याशियों की लाईन लगी रही । झरकटहां व हडियाकला न्याय पंचायत में सायं 7.30 बजे तक नामांकन होने से नामांकन की संख्या के लिए ब्लाक कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।  आर ओ संजीव सिंह ने बताया कि प्रधान के 51 पदो के लिए 388,  बीडीसी के 77 पदों के साक्षेप में  219 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के 663 के साक्षेप में 124, कुल 731 प्रत्याशियों का शान्ति पूर्ण ढंग से नामांकन संपन्न हुआ । इस  दौरान बी डी ओ ओम प्रकाश गुप्ता, एडीओ पंचायत विनोद कुमार पांडेय,ब्लाक कर्मी जलील , राजकुमार वर्मा आदि  मौजूद रहे । शान्ति व्यवस्था के लिए एस एच ओ यादवेन्द्र पांडेय, एस आई अखिल नारायण  सिंह  , अजय कुमार सहित रेवती व सहतवार की पुलिस मुस्तैद रही 

-----------

पुनीत केशरी

No comments