45 साल के उपर सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं : सांसद नीरज शेखर
रतसर (बलिया) कोरोना टीकाकरण के लिए आई नई गाइडलाइन के अनुसार गुरुवार से 45 वर्ष के उपर सभी लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। इसके तहत 1 जनवरी 1977 से पहले जन्में सभी लोगों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को भाजपा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण कर कोरोना टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारी सीएचसी अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर से ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया तथा व्यवस्था को लेकर संतोष जताया। अस्पताल पर अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने के लिए उन्होनें उच्चाधिकारियों से वार्ता कर अविलम्ब उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उनके साथ आए पूर्व प्रमुख संजय सिंह कई लोगों ने टीकाकरण कराया। मौके पर गोलू सिंह, निप्पू सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, डा० अमित वर्मा, गोपाल जी पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, पियूष प्रताप सिंह, अजय वैम,अरुण शर्मा, शिवजी यादव, बृजमोहन सिंह, जे.बी.सिंह, गिरीश सिंह एवं प्रीति गुप्ता सहित समस्त चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments