Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में तीन महिलाओं समेत नौ घायल

 


बेल्थरारोड, बलिया। पंचायत चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने का दंभ भरने वाली नगरा पुलिस मतदान बाद की स्थिति को भाप नहीं सकी। पुलिस यदि चुनाव बाद की स्थिति को गंभीरता से ली होती तो शायद चुनावी रंजिश मारपीट में नहीं बदलती।गजियापुर में बुधवार की रात को आठ बजे चुनावी रंजिश के चलते हुई मारपीट एवं पथराव में दो पक्षों के तीन महिलाओं सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाई, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद छः घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

               नगरा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में एक पक्ष के दरवाजे पर कुछ लोग बैठकर चुनावी चर्चा कर रहे थे। तभी वहां पर दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति शराब पीकर पहुंच गया और वहां बैठे लोगों को अपशब्द बोलने लगा। मौजूद लोगों ने शराब पिए व्यक्ति को वहां से जाने को कहा लेकिन वो नहीं गया और वहां बैठे लोगो से उलझ गया। इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो वे लोग लाठी डंडे के साथ पहले पक्ष के दरवाजे पर पहुंच कर अचानक हमला कर दिए। आधे घंटे तक दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे और पत्थर चलते रहे । मारपीट में एक पक्ष के 35 वर्षीय अखिलेश राजभर,25 वर्षीय सोनू राजभर,17 वर्षीय अभिषेक,60 वर्षीय अवधू गोड़,55 वर्षीय राजकुमारी,55 वर्षीय गुलाबी,52 वर्षीय शांति देवी तथा दूसरे पक्ष के 31 वर्षीय भोला राजभर तथा 40 वर्षीय अवधबिहारी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची नगरा पुलिस ने एंबुलेंस से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई, जहां गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने अखिलेश राजभर, सोनू राजभर, अभिषेक, अवधु गोड़, राजकुमारी तथा गुलाबी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।


                              

संतोष द्विवेदी

No comments