Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आचार संहिता के बाद फोरक्लिप मशीन लेकर पहुंचे नपा कर्मी, हटाए गए बैनर, पोस्टर



रतसर (बलिया) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर लागू चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में नगर पंचायत रतसड़ कलां के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये पोस्टर व होर्डिंग को गुरुवार की सुबह नपा कर्मियों द्वारा उतार दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद रहे। बांसडीह नपा के वरिष्ठ लिपिक सुरेश जी के नेतृत्व में फोरक्लिप मशीन लेकर पहुंचे नपा कर्मियों ने कस्बा के गांधी आश्रम चौराहा पर लगे बधाई संदेश व चुनावी बैनर पोस्टर व होर्डिंग को उतारने की कार्यवाई की। सुरेश जी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत को लेकर  चुनाव आचार संहिता लागू होने पर एसडीएम और रतसड कलां की ईओ सीमा राय के निर्देश पर चुनाव सामग्रियों को विभिन्न सार्वजनिक स्थानों से हटाने की कार्यवाई की जा रही है। इस मौके पर सुपरवाइजर उदयभान सिंह नपा कर्मी राजकमल सुनील राजा कन्हैया सुधीर आदि रहे ।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments