Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कृष्णलीला की मनोहर झांकी देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु

 


रतसर (बलिया) क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित हुलहुल बाबा मन्दिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा के चौथे दिन भक्तों ने आहुति डाली। यज्ञाचार्य पं० यज्ञेश उपाध्याय, पं० गनेश तिवारी एवं यज्ञकर्ता अनामदास जी महाराज ने बताया कि यज्ञस्थल की परिक्रमा करने से जन्म-जन्म के पापों का नाश हो जाता है और सम्पूर्ण तीर्थ का फल प्राप्त होता है। वहीं आचार्यो द्वारा किए जा रहे वैदिक मन्त्रों के उच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस दौरान प्रवचन, रामलीला एवं रासलीला कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सान्ध्य बेला में कथावाचक संत बालक दास जी ने बताया कि यज्ञ करने से पुण्य की प्राप्ति होती है साथ ही वातावरण स्वच्छ होता है और प्रवचन में आने से मानव के मन को शांति मिलती है वहीं वृन्दावन बरसाने से आयी रास मण्डली के कलाकारों द्वारा कृष्णलीला में कंसवध का मंचन एवं राधाकृष्ण की मनोहारी झांकी देख श्रोता भावविभोर हो गए। यज्ञ परिसर के निकट भव्य मेला एवं सौन्दर्य प्रसाधन की दुकानें सजी हुई है जहां पर हजारों लोग खरीददारी करते देखे जा रहे है। यज्ञ के सफल संचालन में पिन्टू सिंह चौहान, बीएसएस के राजेश कुमार मिश्रा, शिव जी गुप्ता, आनन्द प्रकाश यादव, मिथिलेश पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, राकेश पाण्डेय आदि मौजुद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments