Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत कर्मियों के मारपीट में मृत उपभोक्ता का मुकदमा अब तक दर्ज नही होने से परिजनों में आक्रोश

 


मनियर, बलिया । थाना क्षेत्र के रिगवन गांव में लगभग दसदिन पूर्व  विघुत चोरी व बकाया बिल की चेकिंग अभियान मे पहुचे विद्युतकर्मियों व उपभोक्ता के बीच कथित रूप से हुई रार के बाद मारपीट में उपभोक्ता की हुई मौत के मामले में आरोपियो पर हुए मुकदमे के बाद अभी तक केोई कारवाई न होना व एक भी अारोपियो के गिरफ्तारी नही होने से मृतको के परिजनो का पुलिस से भरोषा उठता जा रहा है । उच्चअधिकारी भी अग्रिम कार्रवाई के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है  गौरतलब हो कि विगत शुक्रवार के दिन जेई के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम रिगवन गांव में पुलिस बल के साथ रूटिन चेकिंग अभियान में लगी थी। बताया जा रहा है कि इसी बीच उक्त गांव निवासी राम प्रवेश गोड़ से बिजली सम्बन्धित कागजात की मांग की गई। जिस दौरान कथित रुप से उपजे झड़प में हुई मारपीट मे राम प्रवेश की मौत हो गई। लोगों की मानें तो मौका देख विधुत कर्मचारी व पुलिस मौके से फरार हो गयी । परिजन आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मनियर ले गए। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जन समुदाय के साथ परिजनों व  ग्रामीणों ने मनियर थाने पर करीब 3 घंटे तक विद्युत विभाग के कर्मचारीयो वअधिकारीयो के  ऊपर मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। आखिरकार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने दो नामजद जेई कैलाश राव व टी जी टु रंजीत वर्मा सहित 3 -4 अज्ञात व दो सिपाहियों पर मुकदमा कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम भेज दी ।दस दीन वितने के बाद भी पुलिस  हाथ पर हाथ धरकर बैठी है । एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही की  चर्चा है कि उक्त कर्मचारी डियूटी करने नही आ रहे है फरार चल रहे है । आरोपी खुलयाम घुमरह है  व अपरोक्ष रूप से मामले मे सुलह समझौता करने का दबाव भी बना रहे है इससे मृतक के परिजनो का न्याय मिलना मुश्किल लग रहा है ।  इस संबंध में पूछे जाने पर  क्षेत्राधिकारी बाँसडीह अशोक कुमार त्रिपाठी  ने कहा कि व्यसत्ता के कारण पीएम रिपोर्ट की पुरी जानकारी नही हो पा रही है जब यह पुछा गया कि आरोपियो के विरूध क्य कारवाई हो रही है तो कहे कि देखा जा रहा है कि क्या अपराध की स्थिती बनती है तब कारवाई की जायेगी ।


राममिलन तिवारी

No comments