Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने किया जागरूक



बेल्थरारोड, बलिया। वैश्विक महामारी का रूप धारण कर चुकी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने के लिए उभाव पुलिस ने कमर कस लिया है। थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर मिश्रा शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना से बचाव हेतु लाउडस्पीकर से जागरूक किया। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि बिना जरूरत घर से बाहर न निकले तथा बाहर निकलते वक्त मास्क, गमछा आदि का उपयोग जरूर करें। प्रभारी निरीक्षक ने चेतावनी दी कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों का चालान किया जाएगा। उन्होंने लोगो को एक जगह पर भीड़ न लगाने के साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग करने तथा साबुन से हाथ धुलते रहने की अपील की। गौरतलब है कि जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सीयर ब्लॉक क्षेत्र में भी कोरोना पॉजिटिव की सख्या बढ़ी है।

                              

 संतोष द्विवेदी

No comments