Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मॉडल तहसील में 'किसान हेल्प डेस्क' संचालित


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया: गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों द्वारा गेहूँ विक्रय करने के लिए अभिलेखों के सत्यापन तथा उसमें आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए मॉडल तहसील सदर के खतौनी कक्ष में 'किसान हेल्प डेस्क' की स्थापना की गई है। उप जिलाधिकारी राजेश यादव ने मंगलवार को इस हेल्प डेस्क इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सदर तहसील क्षेत्र के किसानों को गेहूं बेचने में अगर अभिलेखों के सत्यापन सम्बन्धी कोई असुविधा हो तो यहां उपस्थित होकर उसका निराकरण करा सकते हैं। एसडीएम श्री यादव ने बताया कि इस हेल्प डेस्क का प्रभारी नायब तहसीलदार अजय सिंह को बनाया गया है।

No comments