Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

35 वर्षों से एक ही परिवार के ग्राम प्रधान चुने जाने के एकाधिकार को जोगेन्दर यादव ने किया ध्वस्त

 


रेवती (बलिया ) रेवती ब्लाक के संपन्न हुए पंचायत चुनाव में भोजछपरा ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर एक ही परिवार के 35 वर्षो से चले आ रहे एकाधिकार को जोगेन्दर यादव ने  210 मत से शानदार जीत दर्ज कर समाप्त कर दिया। जोगेन्दर यादव को 510 तथा उनके निकटतम प्रत्याशी नीतिश उर्फ सोनू यादव को 300 मत मिले । घाघरा दियरांचल के कद्दावर सपा नेता व पूर्व प्रधानाचार्य बरमेश्वर चौधरी के परिवार का भोजछपरा ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर 35  वर्षो से लगातार वर्चस्व चला आ रहा था। प्रारंभ में बरमेश्वर चौधरी के बाद उनकी पत्नी राधिका देवी , उनके पुत्र जितेन्द्र यादव, उनकी पुत्रवधु शीला यादव ग्राम प्रधान थी।  इस बार उनका कनिष्ठ पुत्र नीतीश उर्फ सोनू यादव चुनाव मैदान में थे। किन्तु इस बार परिवार का वर्चस्व  कायम रखने में नाकाम रहे । 

जोगेन्दर यादव नोएडा में ठेकेदारी का कार्य कराते है । अब यही गांव में रहकर लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबध्द है। उनका कहना है कि अब भोजछपरा का प्लानिंग के तहत सर्वांगीण विकास करूँगा ।

--------

पुनीत केशरी

No comments