Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्वास्थ्य मन्त्रालय की नई गाइडलाइन, 84 दिन बाद लगेगी कोविशील्ड की दूसरी डोज, टीका लगवाने आए लोग बैरंग वापस लौट


रतसर (बलिया) स्थानीय सीएचसी पर सोमवार को नियत तिथि पर कोविड टीका का  दूसरा डोज लेने आये दर्जनों लोगो को बैरंग वापस लौटना पड़ा जिससे लोगो में बड़ी नाराजगी देखने को मिली। हुआ यूं कि दूसरे डोज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जब लाभार्थी का डेटा पोर्टल पर अपलोड करने की कोशिश की गई तो पोर्टल पर वह स्वीकृत नही हो पाया जिस के कारण किसी को भी दूसरा डोज नही लग पाया। इधर केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया कि कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज के लिए कोविन प्लेटफार्म पर पहले से की गई बुकिंग वैध है और उसे रद्द नही किया जा सकता। हालांकि मन्त्रालय ने यह भी कहा कि अब इस प्लेटफार्म पर दूसरी डोज लेने के लिए 84 दिन यानि कि 12 हफ्ते की बुकिंग नही कराई जा सकेगी। कोविन में इसको लेकर बदलाव कर दिए गए है। सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड टीका की दुसरी डोज लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन जब पोर्टल पर दूसरी डोज के लिए स्वास्थ्य कर्मी अपलोड करने लगे तो पोर्टल नही ले रहा था जिसके कारण वहां आए लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। लोगों का कहना था कि हमारे कार्ड पर आज की डेट पड़ी हुई है हम लोग दूर से आए है अगर  84 दिन पर ही टीका लगना था तो फोन या एसएमएस से हम लोगों को सुचित कर दिया गया होता तो हम लोग परेशान नही होते।सीएचसी प्रभारी डा० राकिफ अख्तर ने बताया की 45 वर्ष के उपर के व्यक्ति जो रजिस्ट्रेशन करा चुके है उनको टीका लग रहा है लेकिन भारत सरकार के स्वास्थ्य मन्त्रालय के गाइडलाइन के अनुसार अब दुसरा डोज 84 दिन पर ही लगेगा। सोमवार को सीएचसी के अन्तर्गत आने वाले चार स्थानों पर टीकाकरण किया गया जिसमें प्रथम डोज के कुल 120 लोग एवं दूसरे डोज के लिए आए किसी भी व्यक्ति को टीका नही लग पाया।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments