Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस को मिली भारी सफलता, चोरी की घटना का किया राजफाश

 


गड़वार(बलिया) : पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा द्वारा अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गड़वार पुलिस को भारी सफलता मिली है।गड़वार पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अंतर्जनपदीय शातिर चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के  स्वर्णाभूषण व दो अदद तमंचा व कारतूस बरामद कर सभी अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट व चोरी से सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया गया। थाना क्षेत्र के सरयां गांव में गत 17 मई की रात में वीरेंद्र सिंह की मकान में छत के सहारे उतर कमरे में प्रवेश कर  चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात,नकदी समेत अन्य आवश्यक कागजातों सामानों पर हाथ साफ कर दिया था मामले में स्थानीय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों को पकड़ने के लिए हाथ-पांव मार रही थी इसी बीच गुरुवार को पुलिस व एसओजी टीम को भारी सफलता मिली। एडिशनल एसपी संजय कुमार गुरुवार को दोपहर में गड़वार थाने में पहुंचकर चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि गड़वार थाना क्षेत्र के नकहरा निवासी अंतर्जनपदीय चोर रुदल नट ,खरहाटार निवासी बिजली नट,असरफ नट धुरी नट के पास से सोने का तीन चेन,तीन सोने की अंगूठी,एक टीका, 1 जोड़ी कान का टॉप्स,एक कान का रिंग, एक हार, पायल, पैजनिया जिसकी  कीमत लगभग तीन लाख पचास हजार है बरामद किया गया है। वहीं इनके पास से दो तमंचा 12 बोर, चार कारतूस सहित अन्य समान चोरों के पास से बरामद किया गया। चोरों ने बताया कि इन सभी सामानों की बिक्री खेजुरी थाना क्षेत्र के खेजूरी निवासी स्वर्णकार मंटू कुमार को बेचा था।पुलिस ने आभूषण विक्रेता समेत चारों चोरों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, एसओजी प्रभारी संजय सरोज, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश दुबे, कांस्टेबल विजय राय ,अनूप सिंह, कांस्टेबल रोहित यादव, हेड कांस्टेबल संदीप यादव शामिल रहे।

अभियुक्त बिजली नट पर जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज है।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments