Breaking News

Akhand Bharat

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

 


सहतवार (बलिया) । क्षेत्र के ग्राम ‌सभा रजौली के भरौली पुरवा में संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत की सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। 

      शुक्रवार को दिन में 10 बजे के करीब सहतवार पुलिस को 112 न पर सुचना मिली कि रजौली ग्राम सभा के भरौली पुरवा में एक औरत को जहर देकर मार दिया गया है। सुचना मिलते ही सहतवार पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेजकर  आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है।

    वही घर वालों का कहना है कि  लगभग सात आठ माह पहले भरौली निवासी जितेंद्र तुरहा महंगी छाप निवासी रानी ( 20 वर्ष मृतक) से चैनरामबाबा के मन्दिर में शादी किया था। उसका लड़का होने वाला था । जिसका इलाज चल रहा था। ईलाज के दौरान लड़की की मौत हो गयी।

    वही पुलिस कहना है कि महंगी छाप निवासी लड़की का भाई मन्टु 112 नं पर फोन कर बहन को जहर देकर मारने की सुचना दिया था।


रिपोर्ट- जेपी सिंह।

No comments