Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने को जिला प्रशासन द्वारा हर तहसील स्तर पर सामुदायिक किचन का संचालन




रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया: कोरोना काल में हर जरूरतमंद तक भोजन पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा हर तहसील स्तर पर सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि एल-1 या एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों के अलावा जरूरतमंद प्रवासी श्रमिकों, गरीब बेघर व्यक्तियों तथा कण्टेन्मेंट जोन में फंसे व्यक्तियों को पका हुआ फ़ूड पैकेट अवश्य पहुंच जाना चाहिए।

इसी क्रम में, सदर तहसील द्वारा संचालित किए जाने वाले सामुदायिक किचन के माध्यम से कोविड अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसन्तपुर व फेफना पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा की देखरेख में प्रतिदिन हर जरूरतमंद मरीज के परिजनों के अलावा हर जरूरतमंद को पका-पकाया भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा हर तहसील स्तर पर इसी प्रकार सामुदायिक किचन का सफल संचालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया गया है।

No comments