Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना महामारी के दौरान मुंडन संस्कार में गंगा नदी के किनारे हो रही भारी भीड़ पर अंकुश लगाने को पुलिस प्रशासन ने दिखाई शख्ती

 


मनियर, बलिया । कोविड -19 कोरोना महामारी के दौरान मुंडन संस्कार में गंगा नदी के किनारे हो रही भारी भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन सोमवार की सुबह से ही सख्त दिखी।मनियर पुलिस ने मनियर बस स्टैंड पर  मुंडन संस्कार में जाने वाली गाड़ियों को रोकने के लिए सुबह 4 बजे से ही डेरा डाली रही। लाक डाउन के बावजूद कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था। बहुत से लोग माक्स भी नहीं पहनते थे। गाजा बाजा व साउंड बॉक्स व डीजे के साथ जीप , ट्रेक्टर, बस पर सवार होकर भारी भीड़ के साथ लोग मुंडन संस्कार करने के लिए गंगा नदी के किनारे जाते थे। नाच गाना भी होता था जिससे लाक डाउन का उल्लंघन भी हो रहा था ।इसलिए सुबह से ही पुलिस मनियर बस स्टैंड पर डेरा डाल कर वाहनों को रोक दिया ताकि न  गंगा नदी किनारे भीड़ इक्कठी न हो । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कमिश्नरी आजमगढ़ में था। वैसे जनपद में भी उनके आगमन की चर्चा जोरों पर थी। हो सके पुलिस इसके वजह से भी ज्यादा सख्त दिखी।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments