Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस नगर पंचायत में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग को सौंपा गया पत्रक

 


मनियर, बलिया ।  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर नगर पंचायत के  राज्यवित आयोग निधी से एक अदद ऑक्सीजन प्लांट निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर हरिवंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में कुछ समाजसेवी लोगों ने नगर पंचायत मनियर के प्रशासक/अधिशासी अधिकारी के नाम सम्बोधित पत्रक आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारी शक्ति सिंह को शनिवार को सौंपा ।पत्रक के माध्यम से मांग की गई है कि संपूर्ण भारत में कोविड-19 का दूसरा कहर तीव्रता से पांव पसार रहा है ।देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सीजन के अभाव में बड़ी आबादी मौत के गाल में समाने को मजबूर है। जनपद में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने के कारण ऑक्सीजन के लिए मऊ ,वाराणसी व गोरखपुर में लोग दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक तीसरा कोरोना कहर  आने ही वाला है‌। भविष्य में ऑक्सीजन के अभाव में आम जनमानस की मृत्यु न हो ।इसलिए आदर्श नगर पंचायत के राज्य वित्त आयोग के निधि से मनियर में एक ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाय ताकि मनियर सहित जनपद के लोगों को ऑक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से हो सके ।पत्रक देने वालों में हरिवंश बहादुर सिंह ,अविनाश वर्मा, संतराज चौरसिया, पिंटू रावत, दयानंद राय,  प्रदीप शर्मा सहित आदि लोग मौजूद रहे।


@राम मिलन तिवारी

No comments