Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सनबीम में वर्चुअल समर कैंप का हुआ आगाज

 


बलिया। ग्रीष्मावकाश में छात्रों के मनोरंजन एवं उनके बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक तथा क्रियात्मक कौशलों के विकास के उद्देश्य से सनबीम स्कूल में पांच दिवसीय वर्चुअल समर कैंप का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कैंप का वर्चुअल शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा द्वारा किया गया। कैंप में विद्यालय के अध्यापकों द्वारा छात्रों में आर्ट, डांस, ड्रामेटिक्स, रेडियो जाॅकी, कार्ड मेकिंग, थियेटर, स्क्रैपशाला आदि कौशलों को विकसित किया जायेगा। पौष्टिक भोजन के प्रति प्रेरित करने एवं मानव जीवन में उसके महत्व हेतु ‘नान-थर्मल कुकिंग’ का वर्चुअल शो भी कराया जाएगा, जिसमें छात्र स्वयं विभिन्न पौष्टिक आहार अध्यापकों के मार्गदर्शन व देख-रेख में बनायेंगे।

विद्यालय के निदेशक डाॅ0 कुँवर अरूण सिंह ने सभी छात्रों को पूरे मनोयोग से कौशलों को सीखने एवं घर पर रहने की सलाह दी। इस दौरान विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कमार पाण्डेय, सचिव अरूण कुमार सिंह, समन्वयकगण, अध्यापकगण आदि रहे।


रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments