Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया मे 83 टीकाकरण केन्द्र पर 8961 लोगो का हुआ टीकाकरण

 


बलिया । कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कम हो गई। मगर इससे बचाव करना बेहद जरूरी है। क्योंकि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की जा रही हैं। इसके लिए आवश्यक हैं सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है।यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजेंद्र प्रसाद का।उन्होंने बताया की बुधवार को 83 टीकाकरण केंद्र पर 8961 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना महामारी की इस जंग में टीकाकरण से हम अपने समाज को स्वस्थ रख पाने में कामयाब होंगे। इसलिए हर नागरिक का फर्ज बनता है कि न केवल खुद टीका लगवाए,बल्कि रिश्तेदारों, दोस्तों को भी टीका लगवाने के लिए उत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सब मिलकर लड़ेंगे तो कोरोना पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना टीका का दोनों डोज लेना जरूरी है। एक डोज लेने के बाद यह नहीं समझें कि टीकाकरण कि प्रक्रिया पूरी हो गई। समय पर  दूसरा डोज लेना जरूरी है। जब आप पहला डोज लेने आते हैं, उसी वक्त दूसरा डोज लेने की तारीख बता दी जाती है। उस तारीख पर केंद्र पर आकर जरूर दूसरा डोज ले लें। दूसरे डोज को लेकर तारीखों में बदलाव को लेकर अगर मन में कोई दुविधा हो तो जहां पर आपने टीका का पहला डोज लिए हैं, वहां जाकर दूसरे डोज की तारीख पूछ लें।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments