Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खतरे के निशान से 92 से मीटर नीचे है किन्तु बढ़ाव पर है घाघरा

 


रेवती (बलिया ) घाघरा नदी का जल स्तर इस समय बढ़ाव पर किन्तु चांदपुर में  खतरा के निशान 58 मीटर से 57.08 मीटर यानी 92 से मी अभी नीचे है । बढ़ाव के साथ टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में तटबंध पर नदी का दबाव बढ़ गया है । बीते शुक्रवार को नदी के दबाव के चलते 40 मीटर एप्रन पानी में बैठ गया । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता आर के राय द्वारा  निरोधात्मक कार्य कर स्थिति को नियंत्रित किया गया । बंधे के 70.200 कि मी पर बने स्पर का 4 फीट नोज भी रविवार को नदी के दबाव से घाघरा में समाहित हो गया । नदी के बढ़ाव के साथ टीएस बंधा के तटवर्ती ग्रामीणों की तटबंध की आसन्न खतरे को लेकर धड़कने बढ़ जाती है । 

बंधे की सुरक्षा के लिए 11,69 करोड़ के प्रोजेक्ट पर हो है कार्य 

रेवती : टीएस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर में 69.300 से 69.900 कि मी के बीच 650 मीटर की लंबाई में तटबंध की सुरक्षा के लिए कार्य चल रहा है । अवर अभियंता निमिष कुमार गुप्ता ने बताया कि नदी के तली में एप्रन का कार्य 80% पूर्ण हो चुका है।एप्रन से ऊपर स्लोप / पीचिंग का कार्य भी 400 मीटर के लगभग हो चुका है । अभी लगातार हो रही बारिश के चलते काम रूका हुआ है । नदी का पानी घटने पर पुनः कार्य शुरू हो जायेगा ।


पुनीत केशरी

No comments