Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पौधारोपण ही हमारी संस्कृति व पहचान बने : डा० राकिफ अख्तर


रतसर (बलिया) वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान आक्सीजन गैस की किल्लत और नतीजा सबके सामने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतसर के अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने आमजनों को पौधारोपण के माध्यम से एक संदेश देने का वीड़ा उठाया है। इस सिलसिले में शनिवार को सीएचसी परिसर में फार्मासिस्ट अमित कुमार सिंह के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण महा अभियान आक्सीजन है वरदान का शुभारम्भ हुआ। इस अभियान के अवसर पर अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने कहा कि शादी हो या जन्मदिन समारोह हो अथवा अन्य कोई भी सांस्कृतिक, सामाजिक अथवा धार्मिक कार्यक्रम हो ऐसे अवसर पर सतत पौधारोपण होना चाहिए यानि पौधारोपण ही हमारी संस्कृति व पहचान बने। इस अवसर पर डा० अब्दुल कादिर, गोपाल जी पाण्डेय, धनेश कुमार पाण्डेय, सुमित सिन्हा, वैम अजय कुमार, आनन्द कुमार, युसुफ अंसारी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments