Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समूह सखियों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ


बलिया: जिला ग्राम्य प्रशिक्षण संस्थान रघुनाथपुर में शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के सफल क्रियान्वयन के लिए चयनित समूह सखियों के चार दिवसीय मॉड्यूल-2 आवासीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ उपायुक्त स्वतः रोजगार हरिश्चंद्र प्रजापति ने दीप प्रज्वलन कर किया। 

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं निश्चय कर लें तो हम सब गरीबी के दुष्चक्र से अपने आप को बाहर निकाल सकते है। महिला सशक्तिकरण एवं उनके आजीविका संवर्धन के लिए संगठित होकर आजीविका मिशन के तहत काफी बेहतर कार्य किया जा रहा है। जिला मिशन प्रबंन्धक (प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन) राजीव रंजन सिंह ने बताया कि समूह सखियों को समूह के लेखांकन पुस्तकों के संधारण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त समूह सखी अपने गांव में जाकर समूहों के पुस्तकों का गुणवत्तापूर्ण लेखांकन कर सकेंगी। जिला मिशन प्रबंन्धक अभिषेक आनंद ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद के सभी विकास खंडों से समूह सखी को चिन्हित कर उनका प्रशिक्षण कराया जाएगा।

प्रशिक्षण में विकास खंड गड़वार, चिलकहर, रसड़ा, नगरा, सीयर व नवानगर से कुल 32 समूह सखी ने प्रतिभाग किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी, बीडीओ दुबहर सचिन भारती, खंड मिशन प्रबंन्धक चंदन कुमार व प्रशिक्षक सुमन उपस्थित थे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments