Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नेटवर्क न रहने से मोबाइल फोन बना झुझुना


हल्दी, बलिया। क्षेत्र में जियो का टॉवर आजकल शो पीस बना हुआ है।आलम यह है कि बिजली नहीं रहती है तो मोबाइल में नेटवर्क भी नहीं रहता है। टॉवर पर तैनात कर्मचारी जरनेटर को चालू करने की जरूरत नहीं समझते हैं। जबकि क्षेत्र में सबसे ज्यादा जिओ के ही उपभोक्ता है।जो अब आजिज होकर अन्य कम्पनियों के सीम लेने को बाध्य हो रहे हैं।हालांकि कमोबेश यही हाल एयरटेल और बोडाफोन का भी है। उपभोक्ताओं का कहना है कि हमारे नजदीक स्थित टावर के चलता तो नेटवर्क की समस्या नहीं रहती। लेकिन कर्मचारियों द्वारा डीजल चोरी करने के लिए जरनेटर चालु नहीं किया जाता है। और उपभोक्ता अपने सन्देशों को आदान- प्रदान करने के लिए घंटों इंतजार करते हैं।जब बिजली आती है तो नेटवर्क काम करने लगता है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने संबधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments