Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पांच के विरुद्ध केस,दो गिरफ्तार

 


हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के नंदपुर गाँव में रविवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो  पक्षों में जमकर ईट-पत्थर व लाठी-डंडे चले।जिसमें इलाज के दौरान मंगलवार को एक अधेड़ की मौत हो थी।मृतका के बेवा की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध बलवा व घर के घुस कर मारपीट और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

  हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव में दहारी तत्वा व मदन तत्वा के परिवार में मारपीट हो गई, जिसमें दहारी प्रसाद व उनकी बेटी दुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।इलाज के दौरान दहारी तत्वा 55 पुत्र स्व.बोधा तत्वा की मृत्यु मंगलवार हो गई। दहारी की बेवा उर्मिला देवी की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 76/2021 की धारा 147,304,323,452 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया।और जांच के साथ ही आरोपियों की धरपकड़ शुरु की।इस बीच गुरुवार को मुखबिर ने पुलिस को  सूचना मिला कि मदन राम तत्वा व रामकिशुन तत्वा कहीं जाने के फिराक में नीरुपुर ढाले पर मौजूद है।इसकी सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक हीरेन्द्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर दोनों को थाना लाया व आवश्यक कार्यवाई कर न्यायालय भेज दिया।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments