Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिसकर्मियों ने किया योगाभ्यास, योग को दिनचर्या में शामिल करने का लिया संकल्प



बलिया : पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा द्वारा आज दिनाकं 21.06.2021 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन जनपद बलिया में  कोविड प्रोटोकाल के मद्देनजर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारीगण सम्मिलित हुए । जहां सभी अधि0/कर्म0गणों द्वारा कोविड-19 गाइडलाइऩ के अऩुरुप स्वस्थ्य मन,स्वस्थ्य शरीर व आऩन्दपूर्ण जीवन के लिये योगाभ्यास किया गया । योग का सामान्य अर्थ है जोड़ना । आध्यात्मिक सन्दर्भ में आत्मा को परमात्मा से जोड़ना योग है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हम सब को संकल्प लेना चहिये कि हम योग को  दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से अपने तन और मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे ।

    इस अवसर पर PTI सोमपाल जी द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनो जैसे- अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, अर्धचक्रासन, बज्रआसन, भुजंगआसन, शशांक आसन, नौकाशन, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम आदि आसनो का अभ्यास कराया गया । 

         इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा महोदय  द्वारा लोगो को प्रोत्साहित करते हुए बताये कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर को निरोग बनाये रखने हेतु प्रतिदिन समय निकालकर योगाभ्यास व व्यायाम करना चाहिए । इस अवसर पर सीओ लाइन भूषण वर्मा,  प्रतिसार निरीक्षक अरूण कुमार सिंह व अन्य महिला/पुरूष  कर्मचारीगण मौजूद रहे ।


रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments