Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कल शुक्रवार को बलिया आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जाने कब क्या है कार्यक्रम

 


बलिया । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को जिले में चार घंटा व्यतीत करेंगे। वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट नागेंद्र सिंह की ओर से जारी प्रोटोकाल के मुताबिक सीएम शक्रवार को दिन में 11.10 बजे हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में पहुंचने के बाद दिन में 11.25 से 11.40 बजे तक मुख्यमंत्री जिला अस्पताल में कोविड, पीकू व नान कोविड वार्डो का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद दिन में 11.40 से 11.50 बजे तक वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण के उपरांत दिन में 12.05 से 12.35 बजे तक गांव का भ्रमण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण का निरीक्षण व गांव की निगरानी समितियों के सदस्यों से मुख्यमंत्री वार्ता करेंगे। फिर दिन में 12.55 से 01.25 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जन प्रतिनिधियों व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करने के बाद दिन में 1.25 से 02.10 बजे तक मुख्यमंत्री जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों से जिले के विकास कार्य, कानून व्यवस्था व कोविड नियंत्रण को लेकर बैठक करेंगे। इस दौरान दिन में 2.10 से 2.40 बजे तक का समय आरक्षित है। फिर दिन में 2.40 से 2.55 तक मीडिया ब्रीफिंग का कार्यक्रम निर्धारित है। तदोपरांत 3.10 बजे मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments