26 जुलाई का पंचांग व राशिफल
🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल 🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग. 📢
☸️☸️ अथ पंचांग ☸️☸️
दिनाँक 26/07/ 2021
🚩 सोमवार , तृतीया तिथि, कृष्ण पक्ष, श्रावण मास 🚩
🕉️ ऊँ श्रीपरमात्मने नम: 🕉️
🙏गीता का श्लोक 🙏
🕉️अथ षष्ठोऽध्याय 🕉️
अर्जुन उवाच
श्लोक 👉 योऽयं योगस्त्वया प्रोक्तः साम्येन मधुसूदन।
एतस्याहं न पश्यामि चञ्चलत्वात्स्थितिं स्थिराम्॥
(गी०/06/33)
अर्थ 👉 अर्जुन बोले--- हे मधुसूदन ! आपने समतापूर्वक जो यह योग कहा है, मनकी चंचलता के कारण मैं इस योग की स्थिर स्थिति नहीं देखता हूँ ।
मंत्र 👉ऊँ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरु कुरु बटुकाय ह्रीं ऊँ फट् |
इस मंत्र का जप सुबह व शाम को सरसों के तेल का दीपक जलाकर कम से कम 108बार जप करें तो भैरव बाबा आपके परिवार की रक्षा अवश्य करेंगे इसमें कोई संदेह नही है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🕉️ तिथि --- तृतीया 26:56 तक तत्पश्चात चतुर्थी
☸️ पक्ष ---------- कृष्ण पक्ष
☸️ नक्षत्र ------- धनिष्ठा 10:26 तक तत्पश्चात शतभिषा
☸️करण ----- वणिज 15:26 तक
☸️करण ---- विष्टिभद्र 26:56 तक
🕉️ योग ------ सौभाग्य 22:38 तक तत्पश्चात शोभन
☸️ वार --------- सोमवार
☸️मास ------- श्रावण मास
☸️चन्द्र राशि ---- कुम्भ
☸️सूर्य राशि ----- कर्क
☸️ऋतु ---------वर्षा ऋतु
☸️आयन --------- दक्षिणायण (उत्तर गोल)
☸️ संवत्सर ---------- आन्नद (राक्षस)
☸️विक्रम संवत --------2078
☸️शाके --------1943
☸️कलियुगाब्द -------5123
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय 🌞05:27
🕉️ सूर्यास्त 🌕 18:58
☸️दिनमान ------ 13:30
☸️रात्रिमान ---------- 10:30
☸️चन्द्रास्त 🌚----- 07:27
☸चन्द्रोदय 🌙---- 20:59
🌷🌷लग्न कर्क 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- कर्क -- 09:05°-- पुष्य
चन्द्र -- कुम्भ --- 03:51°-- धनिष्ठा
मंगल --- सिंह --03:26°-- मघा
बुध - --कर्क ---01:33°-- पुनर्वसु
गुरु -- कुम्भ --- 06:07°-- धनिष्ठा
शुक्र ---सिंह --- 10:37°-- मघा
शनि (वक्री) --मकर ---16:34°-- श्रवण
राहु --वृष --15:11°-- रोहिणी
केतु ---वृश्चिक---- 15:11°-- अनुराधा
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
चतुर्मासा व्रत आरम्भ
राहुकाल ⚫(प्रातः में) 07:08 से 08:49 तक अशुभकारक
यमकाल 10:31 से 12:12 तक अशुभकारक
गुलिक काल 13:53 से 15:35 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त 11:45 से 12:49 तक शुभकारक
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
18+02+1= 21 भागे 4 शेष 01 स्वर्गलोक में हवन के लिए अशुभकारक ❌❌
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
18+18+5= 41 भागे 7 शेष 06 क्रीड़ायं ,अशुभकारक,, ❌❌
✡️✡️दिशा शूल विचार ✡️✡️
सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा नही करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो दर्पण देखकर अथवा काजू खाकर यात्रा कर सकते हैं, सोमवार को पश्चिम दिशा की यात्रा शुभकारी होती है परन्तु गोधूलि बेला में यात्रा नही करनी चाहिए |
✡️आज क्या करें न करें ✡️
सोमवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए, क्योंकि ,,,,ऐसा करने से शिव भक्ति की हानि होती है,,,,🌿
🌿(ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी, बाल बनाते हैं उन्हें कोइ दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि होती है ,,🌿
🌿आज तृतीया तिथि है और तृतीया तिथि में परवल का सेवन वर्जित है,,क्योंकि,ऐसा करने से शत्रु की वृद्धि होती है,,,🌿
🌼🍀🐚विषेश जानकारी🐚🍀🌼
श्रावण मास का प्रथम सोमवार व्रत आज🔱
श्रावण मास के पहले सोमवार को व्रत करके विधिवत भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से जातक को प्रदोष व्रत के समान फल प्राप्त होता है,,,
☸️पंचंक अहोरात्र☸️
🔯कारगिल विजय दिवस🔯
🍀🙏🏻 राशि फल 🙏🏻🍀
मेष राशि >> चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें। सही दिशा में ईमानदारी से उठाए गए क़दम निश्चित तौर पर लाभ देंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको अपने सामान की अतिरिक्त सुरक्षा करने की ज़रूरत है।
वृष राशि >> ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने व्यक्तिगत जीवन से थोड़ा समय निकालकर दान-पुण्य के कामों में कुछ समय लगाएँ। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी, लेकिन इसके लिए अपनी निजी ज़िंदगी को दरकिनार न करें। आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। बेहतर कामकाज के चलते आपको तारीफ़ मिल सकती है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे।
मिथुन राशि >> का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। इस राशि के लोग बड़े ही दिलचस्प होते हैं। ये कभी लोगों के बीच रहकर खुश रहते हैं तो कभी अकेले में हालांकि अकेले वक्त गुजारना इतना आसान नहीं है फिर भी आज दिन में कुछ समय आप अपने लिए जरुर निकाल पाएंगे।
कर्क राशि >> ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. घर में रस्म-रिवाज़ आदि होगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं।
सिंह राशि >> मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अगर आपको लगता है कि आप दूसरों की मदद के बिना महत्वपूर्ण कामों को कर सकते हैं, तो आपकी सोच काफ़ी ग़लत है। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे।
कन्या राशि >> टो, पा, पी, पू ष, ण, ठ, पे, पो
आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे।
तुला राशि >> रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। फ़ौरी तौर पर मज़े लेने की अपनी प्रवृत्ति पर क़ाबू रखें और मनोरंजन पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। चीज़ों के होने का इंतज़ार मत कीजिए- बाहर निकलें और नए मौक़ों की तलाश करें। आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। यह दिन आपके जीवन में वसंत-काल की तरह है -
वृश्चिक राशि >> तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा।
धनु राशि >> ये, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे, भो
आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आपकी माता पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके मामा या नाना आपकी आर्थिक मदद करें। कुछ लोग आपकी झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, उन्हें नज़रअंदाज़ करें। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज अपने लिए वक्त निकालकर अपने जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने जा सकते हैं। हालांकि इस दौरान आप दोनों के बीच थोड़ी बहुत कहासुनी हो सकती है।
मकर राशि >> भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं।
कुम्भ राशि >> गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। आपका कोई पड़ोसी आज आपसे धन उधार मांगने आ सकता है, दलालों और व्यावसायियों के लिए अच्छा दिन हैं, क्योंकि उन्हें मांग में इज़ाफ़े से फ़ायदा होगा। अपने काम से आराम लेकर आज आप कुछ समय अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैं।
मीन राशि >> दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है। साथ में अपना क़ीमती समय बिताएँ और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। परिवार की जरुरतों को पूरा करते-करते आप कई बार खुद को वक्त देना भूल जाते हैं। लेकिन आज आप सबसे दूर होकर अपने आप के लिए वक्त निकाल पाएंगे।
✴️☘️ विशेष आग्रह ☘️✴️
अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें विशेष लाभ मिलेगा !
☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻☘️
🕉️ कुण्डली विचार, भविष्य की जानकारी, प्रश्न कुण्डली विचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं दक्षिणा आपकी इच्छानुसार गुगुल पे फोन नं0 9616515189पर,फ्री सेवा रविवार को 10बजे से रात्रि 10बजे तक 🕉️
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्ड मार्तण्ड
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड
लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
--- 7310289591
डेस्क
No comments