Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में घर लौट रहे ग्रामीणों के लिए काल बनीं एंबुलेंस,छह को रौंदा,एक की मौत

 



बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के सामने शुक्रवार की देर रात एंबुलेंस ने छह लोगों को रौंद दिया। हादसे में रसड़ा क्षेत्र के नरांव गांव निवासी राजा भारती(22) पुत्र रामाशीष की मौत हो गई, जबकि पांच की हालत गंभीर बनीं हुई है। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह सड़क पर शव रख कर जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जामकर्ताओं को समझाने की कोशिश किया। जाम करने वालों की मांग थी कि पीड़‍ित परिवार को मुआवजा मिले और एम्बुलेंस चालक के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए।

बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री घूरा राम की पुण्यतिथि कार्यक्रम से शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे लोग अपने घर लौट रहे थे। कुछ लोग पैदल तो कुछ साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान बलिया से मऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट एम्बुलेंस उन्हें रौंदते हुए आगे निकल गयी। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन सभी घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र चिलकहर ले जाया गया, जहां से राजेश (25), देवेन्द्र यादव (30), अनीस यादव (26), मुकेश कुमार (26) निवासी अमदौर, राजा (22) निवासी नरांव व हृदयानंद यादव (35) निवासी पहाड़पुर को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से राजेश व राजा को मऊ रेफर कर दिया गया। मऊ ले जाते समय राजा भारती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे संवरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने एंबुलेंस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया है।




रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments