Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तीन करोड़ की लागत से बनी पुलिया एवं सड़क फिर भी चार माह से आवागमन ठप

 



रतसर (बलिया) विकास खण्ड गड़वार के जनऊपुर-नूरपुर मार्ग पर  पुलिया निर्माण के बाद एप्रोच मार्ग का निर्माण अबतक ना होने से इस मार्ग पर यातायात सुचारू नही हो पाया है। जिससे संबंधित ग्रामीणों को कहीं भी आने जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि संबंधित ठीकेदार की लापरवाही के चलते ऐसी स्थिति है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्य सड़क निधि से 292.42 लाख रुपए की लागत से आसन - नूरपुर-तपनी-जनऊपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है। नूरपुर-जनऊपुर सम्पर्क मार्ग के बीच पुलिया का भी निर्माण कार्य कराया गया। सड़क एवं पुलिया तो बन गई लेकिन सड़क के दोनों तरफ से पुलिया को जोड़ा नही जा सका।  सड़क से पुलिया की ऊंचाई अधिक है। जिसके कारण इस रास्ते से पैदल भी चलना ग्रामीणों के लिए मुश्किल हो गया है। वहीं बरसात के कारण दोनों ओर से पानी का बहाव होने के कारण लोग किनारे से निकलने के चक्कर में कई बार चुटहिल हो जा रहे है। इस सड़क से छोटे बडे कई गांव जुड़े है। लेकिन एप्रोच के अभाव में आवागमन पुरी तरह से ठप हो गया है । ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क को पुलिया से जोड़ने के लिए सम्बन्धित ठेकेदार से बात करने पर निर्माण का आश्वासन तो दिया जाता है। लेकिन कार्य कब से प्रारंभ होगा यह नही बताया जाता है। जबकि सड़क और पुलिया के बने चार माह से अधिक हो गया।


रिपोर्ट - धनेश पाण्डेय

No comments