Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर में संचारी रोग नियन्त्रण माह दस्तक अभियान की निकली जागरुकता रैली


रतसर (बलिया) एक जुलाई से इकतीस जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की जागरूकता को लेकर स्थानीय सीएचसी पर सोमवार को अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर की अध्यक्षता में चिकित्सकों व एएनएम ने मिलकर जागरुकता रैली निकालकर संचारी रोग फैलने के कारण व इससे बचने के उपाय के विषय में बताया। डा० अख्तर ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दिमागी बुखार व अन्य संचारी रोगों पर नियन्त्रण अभियान माह एक जुलाई से 31 जुलाई 2021 तक चलाया जा रहा है। संचारी रोग तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण तथा त्वरित एवं सही उपचार प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसी के साथ 12 से 25 जुलाई के बीच दस्तक अभियान चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के जरिये दिमागी बुखार सम्बन्धित शिक्षा एवं व्यवहार परिवर्तन के संदेश गांव के हर एक घर और परिवार तक पहुंचाने का कार्य आशा कार्यकर्ता व अन्य फ्रंट लाइन वर्कर्स द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दस्तक अभियान को प्रभावी बनाने में आशा, आंगनबाड़ी, शिक्षकों, ग्राम प्रधान की अहम भूमिका है। इस अवसर पर बीपीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि अभियान में टीबी के लक्षण युक्त मरीजों को खोजकर उनका उपचार करने हेतु स्वास्थ्य केन्द्र पर रेफर किया जाएगा। इस अवसर  पर डा०अमितवर्मा, डा० सुमित सिन्हा, अंकिता श्रीवास्तव,अमित सिंह,बीसीपीएम अनिल कुमार, अशफाक भाई, शिवम सिंह, आनन्द वर्मा सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments