Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सांप के काटने का इलाज कराने जा रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

 



पहले सांप ने डंसा,इलाल कराने अस्पताल निकले तो रास्ते में मौत से पड़ा पाला


लखनऊ। यूपी के जौनपुर जिले में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। सांप के काटने पर इलाज के लिए अस्पताल जा रहे एक बाइक पर तीन लोगों निर्माणाधीन रास्ते पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में तीनों घायल हुए, जिसके बाद एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो की इलाज के दौरान मौत हुई।

मामला बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन का है। जहां सिंगरामऊ क्षेत्र के रहने वाले दो युवक सचिन और विकास अपने एक साथी को बाइक से अस्पताल ले जा रहे थे। उसे सांप ने काटा था। वह तीनों बदलापुर क्षेत्र के पूरामुकुंद गांव के निर्माणाधीन फोरलेन 731 पर पहुंचे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे तीनों गिर पड़े। घटना के बाद आरोपी चालक वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया।


इस हादसे में सचिन यादव की मौके पर मौत हो गई। जबकि विकास की मौत इलाज के दौरान जिला हॉस्पिटल में हुई है। तो वहीं रवि रजक की मौत वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई। एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से तीनों घरों में कोहराम मच गया। जिसके बाद तीमारदारों ने बदलापुर सीएचसी पर हंगामा कर दिया।



डेस्क

No comments