सर्प दंश से 24 वर्षीय युवक की हुई मौत
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना अंतर्गत कौलेन पांडेय के टोला गांव में सर्प दंश से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।
राज साहनी उर्फ चंदन साहनी पुत्र शम्भू साहनी (24) सोमवार की रात घर पर सोया था । इसी बीच सर्प ने उसके पैर के उँगली में डस लिया । परिजन उसे बांसडीह रोड स्थित अमवा के सती माई के स्थान पर ले गये । स्थिति में सुधार न होने पर बलिया एक निजी चिकित्सालय में ले गये । वहा से भी रेफर होने पर मऊ ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई । पुनः बीच रास्ते से उसे अपरान्ह एक बजे गांव कौलेन पांडेय के टोला लेकर आये । मृतक ग्रेजुएट था । अभी उसकी शादी नही हुई है । पिता शम्भू साहनी व एक छोटा भाई सरोज साहनी बाहर मुम्बई में काम करते है । घर पर मां व चाचा है । इस घटना से जहाँ मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । वही पूरे गांव में शोक की लहर छा गई । प्रधान रामकुमार यादव ने उसके निधन पर शोक संतृप्त परिजनों सात्वना दी ।
पुनीत केशरी
No comments