श्रमिक संघ की बैठक में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी
रेवती (बलिया ) स्थानीय ब्लाक के खानपुर ग्राम पंचायत स्थित सचिवालय में रविवार के दिन प्रधान भारती पाठक की अध्यक्षता में भारतीय मजदूर संघ से जुड़े श्रमिको की जागरुकता एवं श्रमिक सदस्यता अभियान के तहत बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में आए विभाग प्रमुख आजमगढ़ दिवाकर तिवारी एवं कृषि मजदूर संघ के शशिकान्त तिवारी तथा जिला मंत्री राजू राय ने प्रदेश और केन्द्र सरकार द्वारा 40 प्रकार के श्रमिको और उनके परिवार के कल्याण के लिए संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए अपील किया कि यह लाभ उसी को मिलेगा जो अपना पंजीकरण करा लेंगे।बैठक में मनोज पाठक,शिवजी पाठक,मु.उमर,शम्भू शरण बेहाल,तेजप्रताप सिंह, लक्ष्मण राजभर,राजा तिवारी,सरोज सिंह,दीपक,रमाशंकर,राजा,टुनटुन , लल्लन तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
पुनीत केशरी
No comments