रेलवे स्टेशन से बाईक चोरी
रेवती (बलिया ) स्थानीय थाना क्षेत्र के चौबेछपरा निवासी विशाल चौबे की डिस्कवर बाइक बुधवार के दिन रेवती रेलवे स्टेशन परिसर से चोरी हो गयी।
विशाल ने बताया की गाड़ी मेरे भाई विनोद चौबे के नाम से है। सुबह अपनी भगीनी को सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पर बैठाने के लिए गया था। बाइक को बाहर खड़ी कर प्लेटफार्म पर जाकर ट्रेन में उसे बैठाने के बाद बाहर निकला तो बाइक चोरी हो चुकी थी।विशाल ने बताया कि इस घटना से जीआरपी बलिया को अवगत करा दिया गया है।
पुनीत केशरी
No comments