Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आर पी एफ बलिया द्वारा रेलवे ई-टिकट के अवैध दलाल की छापा मारकर गिरफ्तारी




बलिया : यूपी के बलिया परिक्षेत्र में ई टिकट दलाली की रोकथाम हेतु 12 अगस्त को  आर पी एफ बलिया के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में  उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा, कांस्टेबल भीम चौरसिया, कांस्टेबल अमित मिश्र, कांस्टेबल अभय कुमार  द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर  में खनवर मोड़ स्थित BLS जन सेवा केंद्र पर  छापा मारकर उक्त दुकान के संचालक अमित कुमार तिवारी  पुत्र श्री नन्द लाल तिवारी निवासी खनवर नवादा, पोस्ट-खनवर नवादा, थाना-नगरा, जिला बलिया उम्र 32 वर्ष  को आईआरसीटीसी की फेक नाम पते से कुल 5 अदद फर्जी पर्सनल आईडी क पर रेलवे का ई टिकट बनाकर   अवैध रूप से बेचने के जुर्म में  गिरफ्तार किया गया l उक्त के पास से 17 अदद यात्रा रेलवे ई टिकट कुल कीमती 9092.05  रुपये बरामद किया गया l दुकान से अभियुक्त द्वारा  ई -टिकट बनाने में प्रयुक्त 01 लेपटॉप तथा 01 अदद प्रिंटर और 01अदद मोबाइल व नगद 1870/रुपया को जब्त किया गया।  उपरोक्त  अभियुक्त  के विरुद्ध  आर पी एफ थाना बलिया पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।पूछताछ में अभियुक्त ने रेलवे के वेबसाइट में सेंध लगाकर लाखो रूपये का अवैध टिकट का कारोबार करना स्वीकार किया है। अभियुक्त को जेल भेजा गया है





रिपोर्ट धीरज सिंह

No comments