दायित्व के प्रति लापरवाही पड़ीं भारी, मनियर एसएचओ हुए लाइन हाजिर
By: Dhiraj Singh
बलिया। पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने कार्य में लापरवाही और शिथिलता के आरोप में मनियर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह को मंगलवार को लाइन हाजिर कर दिया। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान वार्ड नंबर 16 के जिला पंचायत सदस्य असगर अल्ली उर्फ गुड्डू मलिक निवासी पुरूषोत्तम पट्टी के लापता होने की तहरीर परिजनों ने मनियर थाने में तहरीर दी थी। वहीं बसपा के जिलाध्यक्ष ने भी अपने लेटर पैड पर लिखकर पुलिस अधीक्षक से गुड्डू मलिक की सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी। जिस पर एसपी ने मनियर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया था। जिसमें थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को जब एसपी मीटिंग ले रहे थे तो अचानक इस घटनाक्रम का जिक्र हुआ। जिसके बाद एसपी ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया।
No comments