Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्राइवेट विद्यालयों के प्रबन्धको ने बैठक कर इस तारीख से पठन पाठन शुरू कराने का लिया फैसला

 


मनियर, बलिया। दो वर्षो से बन्द पड़े प्राइवेट विद्यालयों के प्रबन्धको ने  राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ मनियर के बैनर तले सोमवार को आर एम  सन् सीटी पब्लिक स्कूल पर प्रेम शंकर सिंह की अध्यक्षता मे बैठक की ।बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 10 अगस्त से विद्यालयों को खोलकर पठन पाठन का कार्य कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए खोला जाएगा। कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या नगण्य है। तथा समस्त आर्थिक, समाजिक धार्मिक  व राजनैतिक गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है। फिर भी सरकार प्राइवेट विद्यालयो को  खोलने का दिशानिर्देश जारी नहीं कर पा रही।  जिससे स्कूल से जुड़े प्रबंधक सहित कर्मचारी भूखमरी के कगार पर पहुंच गए है। विद्यालयों में किस्त पर लिए गये  वाहनो के किस्त का भरपायी नही हो रहा है  खड़े खड़े वाहनो मे  जंग खा रहे हैं।  दो वर्षो से विद्युत बिल बकाया   जमा नही  हो पा रहा है। सभी प्रबंधकों ने शिक्षा के इस अंतराल के परिणाम के प्रति अपनी अपनी चिंताओं को व्यक्त किया। बैठक में प्रबंधक  सन्तोष उपाध्याय, पराशर मुनि पाल, राजेश सोनी, सिध्दार्थ नाथ चतुर्वेदी, संजय चौहान, विपल्व सिंह आदि रहे। संचालन श्याम नारायण पाण्डेय ने किया।


रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments