Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दो दिवसीय कोविड टीकाकरण विषय पर विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का हुआ समापन

 


 

गड़वार(बलिया) : क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय,सूचना  और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, आजमगढ़ द्वारा जनपद बलिया में कोविड-19 टीकाकरण विषय पर विशेष जागरूकता अभियान  का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बलिया जनपद के विकासखंड गड़वार के  गड़वार बाजार स्थित शिव शक्ति मंदिर परिसर  में  "कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण" विषय पर दो दिवसीय विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोक संपर्क कार्यालय  के अधिकारी तारिक अजीज ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना से बचाव के बताए जा रहे नियमों का अभी भी कड़ाई से पालन करें, कोविड-19 के परिपेक्ष में कोई भी भ्रांति ना पाले तथा सभी लोग अभी भी 2 गज की दूरी तथा मास्क आदि का प्रयोग करते रहे । उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इस मौके पर विभाग द्वारा प्रश्नोंत्तरी प्रतियोंगिताओ का भी आयोजन किया गया। जिसमें "कोविड अनुरूप व्यवहार और कोविड टीकाकरण" विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गये और सही उत्तर देने वाले विजेता 40 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर ग्राम प्रधान बभनौली पिंटू वर्मा व सतीश उपाध्याय तथा राजू दुबे द्वारा सम्मानित किया गया।

 पुरस्कृत प्रतिभागियों में मोहिनी, अमित, शालिनी, स्वीटी, निर्मला, गुड़िया, आदित्य, रिशु, अनन्या, गोलू, आयुष, सुमित्रा, रितु, संजू, सुरभि, आकांक्षा, संदीप, तारा मुनि, सुधा, कंचन, सुशीला, संजना, मधना, ममता, महेश्वरी, रेखा गुप्ता, अंश, अर्पिता, निखिल गुप्ता, अभिषेक, जानकी, किशन, सूरज, धनजी आदि रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments