बलिया जेल से तीन और कैदियों का हुआ गैर जनपद स्थानांतरण
बलिया। यूपी के बलिया जिला कारागार में पिछले दिनों हुए बवाल के मामले में जिला कारागार में निरुद्ध तीन और कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा गैर जनपद के जिलों में बृहस्पतिवार की देर रात स्थानांतरित किया गया। जिसके लिए भारी मात्रा में फोर्स लगाई गई। आसपास के लोग गुजरते हुए फोर्स को देखे तो हवा उड़ी की जेल में बवाल हो गया है ।लेकिन जेल में बवाल नहीं, बल्कि तीन कैदियों के स्थानांतरण को लेकर फोर्स लगाई गई थी। बता दें कि पिछले दिनों जेल में हुए बवाल के मामले में डिप्टी जेलर संदीप कश्यप के तहरीर पर 19 नामजद एवं अज्ञात के विरूद्ध कोतवाली में संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया था। इसी मामले में तीन कैदियों को गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments