रेप पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर गिरफ्तार
लखनऊ. पुलिस ने रेप पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व आईपीएस पर कार्रवाई एसआईटी जांच की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. इससे पहले मंगलवार को पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और आईपीएस अमित पाठक (IPS Amit Pathak) से जांच समिति ने पूछताछ की थी. इस जांच समिति में डीजी आरके विश्वकर्मा और एडीजी मीरा रावत शामिल हैं.
बता दें बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली लड़की ने अपने एक साथी के साथ पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के गेट के बाहर आत्मदाह कर लिया था. आत्मदाह से ऐन पहले उन्होंने फेसबुक लाइव करते हुए यूपी के कई पुलिस अफसरों समेत कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया था. बाद में दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
कुछ दिनों पहले अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.
डेस्क
No comments