Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

स्कार्पियो से बिहार जा रही 141 बोतल शराब के साथ दो अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

 


हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पंप के पास स्थित दीपक होटल के सामने  शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ जिलाध्यक्ष लिखी स्कार्पियो से बिहार जा रही 141 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो अंतरजनपदीय तस्करों को हल्दी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।वहीं स्कार्पियो को एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया है।इस मामले में कांस्टेबल नितेश यादव व धनंजय यादव के कार्य कुशलता को सभी ने सराहना की।

  शनिवार के दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे मुखबिर से हल्दी पुलिस को सूचना मिली कि एक स्कार्पियो जिसका नम्बर यूपी 32 के.जेड. 9990 से शराब बलिया की ओर से बैरिया के रास्ते बिहार ले जाया जा रहा है।सूचना मिलते ही हल्दी थानाध्यक्ष आर.एस. नागर ने अपने हमराहियों के साथ भरसौता पेट्रोल पंप के पास पहुच गए।जैसे कि मुखबिर द्वारा बताए गए नंबर की स्कार्पियो बलिया की ओर से आती दिखाई दी।पुलिस के रोकने का प्रयास किया ।पुलिस को देख गाड़ी के उत्तर कर दो लोग भागने लगे।थानाध्यक्ष के साथ हमराहियों ने दौड़ाकर भाग रहे दोनों लोगो को पकड़ लिया ।थाने लाकर पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अवनीश चौबे(28),पुत्र राजेश चौबे,निवासी न्यू कालोनी जमालपुर,थाना सिधारी ,जिला आजमगढ़ तथा दूसरे ने अपना नाम रोहित कुमार चौबे (30)पुत्र रमेश कुमार चौबे, निवासी चांदमारी इमलिया ,थाना लखसी, जनपद मऊ बताया।स्कार्पियो की तलाशी में पांच बैग में  अलग- अलग ब्रांड की 141 बोतल (67.485 लीटर),दोनों के पास से दो मोबाइल तथा 2200 रुपया बरामद किया गया।पकड़ी गई शराब में 20 बोतल ब्लैंडर,24 बोतल जानिवाकर,और अन्य ब्लैक डॉग सेंचुरी, ब्लैक रिजर्व तथा ब्लैक लेवल व सिंगनेचर की बोतल थी।जो क्रमशः 750 एमएल ,375एमएल तथा 180 एमएल की है।पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 115/21धारा आबकारी एक्ट 60(1)/63 ई एक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।पुलिस/ टीम में का०नितेश यादव ,का०अरविंद कुमार,का०रामावतार,का०अमन सिंह,का०अंगद सिंह,का०धनञ्जय यादव,का०गिरिजा शंकर आदि शामिल थे।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments