Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिना कार्य कराये 1,36200 रूपये भुगतान किये जाने की प्रधान ने की जांच की मांग

 


रेवती (बलिया ) स्थानीय विकास खण्ड के आसमान ठोठा के प्रधान रामबहादुर चौरसिया ने रेवती ब्लाक के अधिकारियो पर प्रशासकीय कार्यकाल के दौरान  बिना कार्य कराए चौदहवा एवं पन्द्रहवा वित्त खाते से विभिन्न मद में 136200 रुपए अवैध तरीके से निकाल लेने का गंभीर अारोप लगाते हुए डीएम,सीडीओ सहित जिले के संबंधित अधिकारियो को शिकायती पत्र प्रेषित कर उपरोक्त रकम की रिकवरी कराते हुए दोषी अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की है।

प्रधान ने उल्लेख किया है कि 3 मई 21 को 2 इंडिया मार्का हैड पम्प रिबोर के मद में 41200 रुपए आहरित हुए है। जबकि आज भी हैड पम्प खराब है। इसी तरह 20 अप्रैल 21 को बगैर दवा छिड़काव के कोविड और मच्छररोधी दवा छिड़काव मद से 20 हजार रुपए की निकासी की गयी है। संबंधित ब्लाक के अधिकारियो द्वारा बीते पिछले वर्ष 20 अक्टूबर 2020 को गांव में बगैर जमीन चयनित किए सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु सामग्री क्रय के भुगतान में 75 हजार रुपया निकाल लिया गया है। ग्राम प्रधान चौरसिया ने अवैध तरीके से निकाले गये धन की जांच के साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।


पुनीत केशरी

No comments